BPNL Recruitment (2023)

Table of Contents

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती का 3445 पदो पर नोटिफिकेशन, यहां से करें आवेदन 👉

नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले आपका “डायरेक्ट JOB” पोर्टल में स्वागत है। इस पोस्ट में “BPNL Recruitment 2023 भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ” कंपनी मे Goverment जॉब वैकेंसी निकल के आई है” ,हम उसी के बारे में बात करने वाले हैं, इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
कई लोग वर्तमान में एक अच्छी “नौकरी” के अवसर की तलाश में हैं। लेकिन कई बार योग्यता और शिक्षा के साथ-साथ ज्ञान के अभाव में यह अवसर हाथ से निकल जाता है। इसलिए “डायरेक्ट जॉब” ने जरूरतमंदों तक कहां-कहां रोजगार के अवसर हैं, इसकी जानकारी पहुंचाने की कोशिश शुरू की है।
हमारा मिशन वर्तमान परिदृश्य में रोजगार के अवसरों के संबंध में निष्पक्ष और सही जानका प्रदान करना हैं | BPNL Recruitment (2023)

कंपनी : कंपनी का नाम है भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL)
आवश्यक : इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 19 जून से 5 जुलाई 2023 तक किए जायेंगे। यह भर्ती पशुपालन विभाग द्वारा सर्वेयर और सर्वेयर-इन-चार्ज के पदो पर आयोजित कराई जा रही है। भर्ती 3445 पदो पर आयोजित कराई जा रही है।
वेबसाइट = www.bharatiyapashupalan.com के मध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता = शैक्षणिक योग्यता सर्वेयर पद हेतु 10वीं पास रखी गई है तथा सर्वे प्रभारी पद हेतु 12वी पास रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किया हु़वा होना चाहिए।
एज = सर्वे प्रभारी पद के लिए आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य रखी गई है। सर्वेयर पद के लिए आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य रखी है।

नोट =भर्ती से संबंधित सामान्य जानकारी को अवश्य पढ़ें । जिसमे अभ्यर्थी की Educational Qualification, Age Limit, Application Fee आदि को रखा गया है। साथ ही अधिकारी विज्ञापन की जांच अवश्य करें।

 

BPNL Recruitment 2023 Overview

Organization Name = Bhartiya Pashupalan Nigam Limited (BPNL)
Job Type = Pashupalan Nigam Limited
Apply Mode Online = www.bharatiyapashupalan.com
Post Name = Survey in Charge And Surveyor
Total Vacancy = 3445
Last Date for Submission of online application = 5 July 2023
New Job Update = www.directjobcenter.com

 

BPNL Notification 2023

इस भर्ती के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पशुपालक बीमा योजना, पशुधन कल्याण बीमा योजना, आवासीय कौशल विकास योजना का संचालन करने के लिए तथा इन योजनाओं के माध्यम से किसानोंपशुओं को बीमा तथा बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण का लाभ पहुंचाने और इन योजना को सफल बनाने के लिए पंचायत तहसील व जिला स्तर पर भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड सर्वे प्रभारी व सर्वेयर भर्ती 2023 का आयोजन किया गया है।
आवेदन शुल्क :
पशुपालन निगम भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के लिए आवेदन शुल्क पोस्ट वाइज अलग-अलग की रखी गई है। जिसमें सर्वेयर पद हेतु ₹826 रखी गई है और सर्वे प्रभारी पद हेतु ₹944 का आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया =

  • सबसे पहले बीपीएनल की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे।
  •  जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है।
  •  इसके बाद APPLY ONLINE के लिंक पर क्लिक करें।
  •  अब आपके सामने भर्ती का आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  •  आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे।
  •  इसके बाद अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  •  अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  •  अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले।
  • www.bharatiyapashupalan.com

 

दोस्तों अगर आपके दोस्तों को इस जॉब की जरूरत है तो प्लीज इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें ताकि उनकी भी मदद हो सके।
नई नौकरियों की अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमारे सभी सोशल मीडिया लिंक आपको यहां मिलेंगे।

 

More Jobs….

 

Leave a comment