MP Metro Recruitment 2023!
नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले आपका आपके ही “डायरेक्ट JOB” पोर्टल में स्वागत है। इस पोस्ट में “मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन” में निकली हुई जॉब वैकेंसी के बारे में बात करने वाले हैं, इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
⚫ MP Metro Recruitment 2023!
सभी युवाओ को सूचित किया जाता है की मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नई भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है आपको बता दे की यह विज्ञापन सुपरवाइज़र, मैन्टाइनेर, असिस्टन्ट आदि के 88 पदों पर भरती निकली गई है । मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह भर्ती कान्ट्रैक्ट बेस पर निकाली है, जिसकी अवधि 3 वर्ष है तथा इस अवधि को बढ़ाकर 5 वर्ष किया जा सकता है या 60 वर्ष तक भी किया जा सकता है । मध्य प्रदेश मेट्रो की इस भर्ती ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक भरें जाएंगे । इस भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है ।
⚫ Overview MP Metro Recruitment 2023
- Organization Name :- MP Metro Rail Corporation.
- Advt. No :- 1935/HRD/MPMRCL-035/2023
- Job Type :- Contractual Base
- Post Name :- Various post
- No Of Post :- 88
- Apply Mode :- Online Official Website . mpmetrorail.com
⚫ MP Metro Recruitment 2023 Vacancy Details & Qualification
Post Name | Total Post | Qualification |
Supervisor (Operations) | 26 | Bachelor Degree Or Diploma Pass |
Supervisor (Signalling & Telecom/rolling Stock) | 07 | 3 Year Engineering Diploma Pass |
Maintainer (Signalling & Telecom/rolling Stock) | 10 | 10th + 2 Year ITI Pass |
Supervisor (Traction/E&M) | 08 | 3 Year Engineering Diploma Pass |
Maintainer (Traction/ E&M) | 09 | 10th + 2 Year ITI Pass |
Supervisor (Track) | 02 | 3 Year Engineering Diploma Pass |
Maintainer (Track) | 15 | 10th + 2 Year ITI Pass |
Supervisor (Works) | 02 | 3 Year Engineering Diploma Pass. |
Maintainer (Works) | 03 | 10th + 2 Year ITI Pass |
Store (Assistant Store) | 02 | Bachelor Degree In Any Engineering University |
HR (Assistant Human Reservation) | 02 | Graduate In Any Discipline |
Account (Assistant Finance) | 02 | B.Com/M.Com From Any University |
⚫ Important Dates For MP Metro Recruitment 2023
- Application Start Date :- 31 July 2023
- Application Last Date :- 31 August 2023
- Exam Date :- Notify Soon
- Admit Card Release Date :- Notify Soon.
⚫ Application Fees For MP Metro Rail Bharti
मध्य प्रदेश मेट्रो भर्ती 2023 के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग तथा मध्य प्रदेश से बाहर छात्रों के लिये 590 + जीएसटी रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है तथा मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिये 295 + जीएसटी रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है ।
⚫ Age Limit For MP Metro Rail Bharti 2023
मध्य प्रदेश मेट्रो भर्ती 2023 के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है अनुसूचित जाती, अनिसुचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा मे छूट मध्य प्रदेश मेट्रो भर्ती 2023 के अनुसार दी जाएगी आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी ।
⚫ Selection Process Of MP Metro Recruitment 2023
मध्य प्रदेश मेट्रो भर्ती 2023 मे आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार किया जा सकता है ।
- Computer Based Test.
- Document Verification.
- Final Merit List.
⚫ How To Apply Online MP Metro Bharti 2023
- आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
- इसके बाद आपको अपने दस्तावेज, फोटो, साइन, अपलोड करने है और अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना है ।
- अंत मे आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और इसका एक प्रीन्टाउट निकल लेना है ।
दोस्तों अगर आपके दोस्तों को इस जॉब की जरूरत है तो प्लीज इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें ताकि उनकी भी मदद हो सके।
नई नौकरियों की अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमारे सभी सोशल मीडिया लिंक आपको यहां मिलेंगे।Read More
Conclusion
कई लोग वर्तमान में एक अच्छी “नौकरी” के अवसर की तलाश में हैं। लेकिन कई बार योग्यता और शिक्षा के साथ-साथ ज्ञान के अभाव में यह अवसर हाथ से निकल जाता है। इसलिए “डायरेक्ट जॉब” ने जरूरतमंदों तक कहां-कहां “रोजगार” के अवसर हैं, इसकी जानकारी पहुंचाने की कोशिश शुरू की है।
हमारा मिशन वर्तमान परिदृश्य में रोजगार के अवसरों के संबंध में निष्पक्ष और सही जानकारी प्रदान करना हैं|